पाक में T-20 मैचों के आयोजन की ICC ने नहीं दी अनुमति

पाक में T-20 मैचों के आयोजन की ICC ने नहीं दी अनुमति

लाहौर : आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अगस्त सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन से अधिक ट्वेंटी20 मैचों के आयोजन का आग्रह शुरूआती चरण में ठुकरा दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी जगह पीसीबी को यह मुद्दा जून के अंत में क्वालालंपुर में होने वाली मुख्य कार्यकारियों की बैठक में उठाने की सलाह दी है।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, हमने आईसीसी से कहा था कि हमें तीन से अधिक ट्वेंटी20 मैचों की श्रृंखला के आयोजन की स्वीकृति दे लेकिन आईसीसी ने इसकी जगह हमें सलाह दी है कि इस मुद्दे पर मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 22:49

comments powered by Disqus