पाक वनडे, टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की होगी परीक्षा

पाक वनडे, टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की होगी परीक्षा

कराची : पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला और इसके बाद श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को कोच डेव वाटमोर और कुछ खिलाड़ियों के भविष्य के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने भले ही आशावादी रवैया अपनाया है लेकिन उनका मानना है कि राष्ट्रीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ और विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

एक सूत्र ने कहा, वह आलोचकों के निशाने पर हैं क्योंकि उन्होंने टीम को जीत दिलाने वाले कोच मोहसिन खान को हटाकर वाटमोर को यह पद सौंपा है। एशिया कप में भारत के हाथों हार और श्रीलंका से पराजय के बाद उन्हें लगता है कि टीम को आगामी सप्ताहों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 09:48

comments powered by Disqus