Last Updated: Monday, September 19, 2011, 10:04
हरारे. जिंबाब्वे के साथ दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में मुहम्मद हफीज के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया. रविवार को यहां को दूसरे टी-20 मैच में जिंबाब्वे को पांच रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. इससे पूर्व पाक ने जिंबाब्वे को वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था.
मोहम्मद हफीज फिर से पाकिस्तान की जीत के हिरो रहे. बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हफीज ने 38 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए. उमर अकमल ने 28 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 141 रन बनाए.
जिंबाब्वे की शुरुआत फिर खराब रही और वह शुरूआती झटकों से नहीं उबर पाया, लेकिन तातेंदा तायबू के नाबाद 37 रन ने उम्मीदों को बनाए रखा. जिंबाब्वे को अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे. तायबू ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन इस ओवर में वह 14 रन ही जुटा पाए और इस तरह से जिंबाब्वे सात विकेट पर 136 रन तक ही पहुंच पाया.
पाकिस्तान की तरफ से जबकि जुनैद खान ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इससे पहले एकमात्र टेस्ट मैच जीतने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर पाकिस्तान ने इस दौरे पर सभी मैच जीत लिए हैं.
First Published: Monday, September 19, 2011, 15:34