Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 00:37
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम फैसलाबाद वोल्व्स को सोमवार को चंडीगढ़ का वीजा भी जारी कर दिया। इससे पहले कल टीम को चंडीगढ़ के होटल में चैक इन करने के बावजूद मोहाली जाने को कहा गया था। फैसलाबाद वोल्व्स के खिलाड़ियों को कल चंडीगढ़ का होटल छोड़कर मोहाली जाने को कहा गया था क्योंकि उनका वीजा पंजाब के इस शहर के लिए ही था। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्रिकेटरों ने चंडीगढ़ के अतिरिक्त वीजा के लिए सोमवार सुबह आवेदन किया और उन्हें वीजा जारी कर दिया गया है।
चैम्पियन्स लीग टी20 में मंगवार को अपना पहला मैच खेलने वाली फैसलाबाद वोल्व्स को शुरूआत में पंजाब के मोहाली का ही वीजा दिया गया था जो चंडीगढ़ से काफी दूर नहीं है। अधिकारी ने कहा, हमने उन्हें चंडीगढ़ और मोहाली के लिए वीजा दिया है। अधिकारी ने संकेत दिया कि अगर फैसलाबाद वोल्व्स की टीम अगले दौर में जगह बनाती है और अन्य शहरों के वीजा के लिए आवेदन करती है तो उनके आग्रह पर विचार किया जाएगा। शुरुआती अड़चनों के बाद पाकिस्तानी टीम को अंतिम लम्हों में वीजा जारी किया गया। संभवत: प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद ऐसा किया गया।
मिसबाह उल हक की अगुआई वाली फैसलाबाद की टीम को चैम्पियन्स लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। चैम्पियन्स लीग का आयोजन 17 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच भारत के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। फैसलाबाद की टीम अपने क्वालीफाइंग मैच मोहाली में तीन अन्य टीमों सनराइजर्स हैदराबाद (आईपीएल टीम), ओटैगो वोल्ट्स (न्यूजीलैंड) और कांदुरता मरून्स (श्रीलंका) के साथ खेलेगी। पाकिस्तान के पिछले साल के घरेलू टी20 चैम्पियन सियालकोट स्टालियंस ने भी दक्षिण अफ्रीका में 2012 में हुई चैम्पियन्स लीग के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 00:37