पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की उम्मीदें कायम - Zee News हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की उम्मीदें कायम

दुबई: इंग्लैंड ने दुबई स्टेडियम में तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार श्रृंखला में वाइटवाश से बचने के अभियान की दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की।

 

इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का 324 लक्ष्य का अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा। टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हालांकि बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। कप्तान एंड्रयू स्ट्रास 19 जबकि उनके सलामी जोड़ीदार एलिस्टेयर कुक 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। टीम को जीत दर्ज करने और वाइटवाश से बचने के लिए 288 रन की और दरकार है। मैच में अभी दो दिन का खेल बचा है।

 

टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत 332 रन की है जो उसने 1929 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी।

 

इससे पहले अजहर अली ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 157 रन की पारी खेली जबकि यूनिस खान ने 127 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 365 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान को इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुक का विकेट मिल जाता लेकिन तेज गेंदबाज उमर गुल की गेंद पर तौफीक उमर ने तीसरी स्लिप पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। कुक उस समय चार रन बनाकर खेल रहे थे।

 

इंग्लैंड की टीम मौजूदा श्रृंखला का पहला टेस्ट यहां 10 विकेट और दूसरा अबु धाबी में 72 रन से गंवा चुकी है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से मोंटी पनेसर ने 124 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तानी स्पिनरों सईद अजमल और अब्दुल रहमान को एक बार फिर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ मोर्चा जीतने की उम्मीद होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 21:11

comments powered by Disqus