Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 13:49

कराची : महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राष्ट्रीय टीम के लिये एक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की सलाह दी ।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सलाह दी कि टीम पर बोझ बन चुके सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जाना चाहिये ।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में टीम की नाकामी का कारण शीषर्क्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा । उन्होंने कहा कि एक दौर था जब पाकिस्तान से एक के बाद एक महान बल्लेबाज निकले । आज हमारे पास ऐसे बल्लेबाज भी नहीं है जो दक्षिण अफ्रीका के कठिन हालात में अर्धशतक बना सके ।’’ पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर सिर्फ उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने के आदी हो गए हैं ।
उन्होंने कहा कि मैं हैरान रह गया कि दक्षिण अफ्रीका में गेंद को उतनी उछाल या गति नहीं मिल रही थी लेकिन हमारे बल्लेबाज फिर भी रन नहीं बना सके । ये टीम पर बोझ बन गए हैं और इन्हें बाहर किया जाना चाहिये । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 13:49