पाकिस्तान क्रिकेट के लिए BCCI ने खोले दरवाजे - Zee News हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए BCCI ने खोले दरवाजे

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में अक्टूबर में आयोजित होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान की घरेलू ट्वेंटी-20 चैम्पियन टीम को आमंत्रित करने का फैसला किया है।

 

बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक में पाकिस्तानी घरेलू ट्वेंटी-20 चैम्पियन सियालकोट स्टालियंस को आमंत्रित करने का फैसला किया गया है। इस टीम की कप्तानी हरफनमौला शोएब मलिक के हाथों में है। मालूम हो कि वर्ष 2008 में मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन नहीं हो सका है।

 

बीसीसीआई के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन ने कार्यसमिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, 'कार्यसमिति ने अक्टूबर में आयोजित होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान को आमंत्रित करने का फैसला किया है। यह प्रतियोगिता तीन देशों की ओर से संचालित की जाती है जिनमें बीसीसीआई, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) शामिल हैं। हम लीग की संचालन परिषद से सिफारिश करेंगे कि पाकिस्तानी टीम के इस टूर्नामेंट में खेलने से बीसीसीआई को कोई आपत्ति नहीं है।'

 

उन्होंने कहा कि 'चैम्पियंस लीग भारत में खेली जाएगी। इस लीग में जहां तक पाकिस्तान से टीम को शामिल करने का सवाल है तो इसपर फैसला लीग की संचालन परिषद करेगी।' (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 20:13

comments powered by Disqus