पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पाइनल में - Zee News हिंदी

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पाइनल में



एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला गया अंतिम राउंड रोबिन लीग मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया है.

इस के साथ पाकिस्तान की टीम कुल 10 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गई है जबकि भारत के नौ अंक हो गए हैं.  भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन अब उसे जापान और मलेशिया के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

जापान के सात अंक हैं. मलेशिया को हराने की सूरत में उसके 10 अंक हो जाएंगे और फाइनल में पहुंच जाएगा लेकिन अगर मलेशिया जापान को हरा देता है या फिर बराबरी पर रोक लेता है तो फिर भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इसके अलावा भारत को कोरिया और चीन के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा. कोरिया के छह अंक हैं. चीन को हराने की सूरत में उसके नौ अंक हो जाएंगे लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसे यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. उसने अपने पहले मुकाबले में चीन को 5-0 से हराया था. इसके बाद उसे जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. तीसरे मुकाबले में भारत ने कोरिया को 5-3 से हराया लेकिन मलेशिया के खिलाफ उसे 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

First Published: Friday, September 9, 2011, 14:14

comments powered by Disqus