पाकिस्तान टीम से मलिक बाहर, अफरीदी ने की वापसी

पाकिस्तान टीम से मलिक बाहर, अफरीदी ने की वापसी

पाकिस्तान टीम से मलिक बाहर, अफरीदी ने की वापसीकराची : वेस्टइंडीज में आगामी एकदिवसीय श्रृंखला को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम से शोएब मलिक को बाहर कर दिया गया है तथा पूर्व कप्तान एवं हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को वापस बुलाया गया है।

अफरीदी के अलावा पाकिस्तान की टीम में वापसी करने वाले अन्य खिलाड़ियों में उमर अकमल तथा अहमद शहजाद भी शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम में विकेटकीपर रिजवान अहमद, हरीश सोहेल तथा जुल्फीकार बाबर पादर्पण कर रहे हैं।

पूर्व कप्तान मलिक को हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में उनके खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया, जहां उन्होंने तीन मैचों में मात्र 25 रन बनाए। मलिक के अलावा विकेटकीपर एवं बल्लेबाज कामरान अकमल तथा सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत को भी टीम से बाहर रखा गया है। घुटने का ऑपरेशन होने के कारण तेज गेंदबाज उमर गुल अभी भी टीम से बाहर ही हैं। एकदिवसीय टीम की कप्तानी मिस्बाह उल हक ही करेंगे तथा ट्वेंटी-20 के लिए टीम की कप्तानी मोहम्मद हफीज ही करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 09:34

comments powered by Disqus