Last Updated: Friday, May 25, 2012, 14:16
कोलंबो: श्रीलंका ने अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला के लिये तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपनी ट्वेंटी20 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया है ।
यह दौरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय के साथ एक जून को हम्बनटोटा में महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा । इस श्रृंखला में दो ट्वेंटी20, पांच वनडे और तीन टेस्ट शामिल हैं ।
ट्वेंटी-20 टीम इस प्रकार है : महेला जयवर्धने (कप्तान), टी एम दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, कौशल्या लोकुराच्ची, तिसारा परेरा, नुआन कुलाशेखरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, चामरा कापूगेदारा, उपुल थरंगा, इसुरू उदाना ।
वनडे टीम इस प्रकार है : महेला जयवर्धने (कप्तान), टी एम दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, जीवन मेंडिस, तिसारा परेरा, नुआन कुलाशेखरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ, उपुल थरंगा, नुआन प्रदीप और दिलहारा फर्नांडो । (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 14:16