पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज - Zee News हिंदी

पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज

 



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

हरारे: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की.

पाकिस्तान ने बुधवार को हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अनुभवी यूनुस खान (81) और असद शफीक (51) के शानदार अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 270 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 242 रन ही बना सकी.

इस प्रकार तीसरा वनडे मैच 28 रन से जीतकर पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की.

जिम्बाब्वे को सलामी बल्लेबाजों वूसी सिबांदा (59) और चामू चिभाभा (62) ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 110 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. परन्तु इस साझेदारी के टूटते के बाद कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका.

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से एकमात्र टेस्ट सात विकेट से जीतने के बाद तीनों वनडे मैच क्रमश: पांच रन, 10 विकेट और 28 रन से जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच दो ट्वेंटी-20 मैच 16 और 18 सितम्बर को हरारे में खेले जाएंगे.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 12:24

comments powered by Disqus