पाकिस्तान ने जिंबाब्वे दौरे का कार्यक्रम किया घोषित

पाकिस्तान ने जिंबाब्वे दौरे का कार्यक्रम किया घोषित

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज जिंबाब्वे दौरे का कार्यक्रम घोषित किया जहां उनकी टीम को दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

यह दौरा पिछले साल दिसंबर से इस साल जनवरी तक होना था लेकिन इसे उस समय स्थगित कर दिया गया जब भारत दो टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार हो गया। पाकिस्तान ने पिछली बार 2011 में जिंबाब्वे का दौरा किया था।

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:-
23 अगस्त: पहला टी20, हरारे
24 अगस्त: दूसरा टी20, हरारे
27 अगस्त: पहला वनडे, हरारे
29 अगस्त: दूसरा वनडे, हरारे
31 अगस्त: तीसरे वनडे, हरारे
एक से पांच सितंबर: पहला टेस्ट, हरारे
10 से 15 सितंबर: दूसरा टेस्ट, बुलावायो (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 16:08

comments powered by Disqus