Last Updated: Monday, July 29, 2013, 12:07

किंगस्टाउन : पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 11 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली । पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 135 रन बनाये । बाद में मेजबान टीम को नौ विकेट पर 124 के स्कोर पर रोक दिया । श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है ।
विश्व टी-20 चैम्पियन वेस्टइंडीज रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गया । वनडे श्रृंखला में उसे पाकिस्तान ने 3-1 से हराया था । पाकिस्तान के लिये मैन आफ द मैच उमर अकमल ने नाबाद 46 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 44 रन की पारी खेली ।
वेस्टइंडीज के लिये स्पिनर सुनील नारायण और सैमुअल बद्री ने मिलकर पांच विकेट चटकाये । बल्लेबाजी में वेस्टइंडीज के लिये ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 35 और नारायण ने 28 रन बनाये ।
कीरोन पोलार्ड ने 17वें ओवर में जुल्फिकार बाबर की जमकर धुनाई करते हुए वेस्टइंडीज को मैच में लौटाया हालांकि इस आफ स्पिनर ने बाद में दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया ।
पोलार्ड ने ओवर की पहली चार गेंद पर दो छक्के और दो चौके लगाये । जुल्फिकार ने हालांकि अगली दो गेंद पर पोलार्ड और ब्रावो को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की जीत तय कर दी । (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 12:06