Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 11:46

ग्रोस इंलेट: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की ।
वेस्टइंडीज के सात विकेट पर 242 रन के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान मिसबाह उल हक के 63 रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया । आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड दूसरे छोर पर गिल्लियां नहीं बिखेर सके और सईद अजमल विजयी रन दौड़ गए ।
पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीत ली है जबकि एक मैच टाई रहा था । दोनों टीमें अब शनिवार और रविवार को टी-20 मैच खेलेंगी । आखिरी ओवर की शुरूआत में आउट होने वाले मिसबाह मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरिज रहे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 11:46