Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 14:00

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व तेज गेंदबाज मुहम्मद अकरम को एक वर्ष के लिए राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पीसीबी के अधिकारी इंतिखाब आलम ने शुक्रवार को कहा, `हमने दो उम्मीदवारों में से अकरम को एक वर्ष के लिए पाकिस्तानी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।`
`अकरम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टीम से जुड़ेंगे जहां पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया के साथ 28 अगस्त से श्रृंखला खेलेगी।` गेंदबाजी कोच की होड़ में अकरम के अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट बार्न्स भी थे। बार्न्स ने आगामी श्रृंखला के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था जिसके बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
37 वर्षीय अकरम पूर्व गेंदबाजी कोच आकिब जावेद की जगह लेंगे, जिन्होंने इस वर्ष के शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है कि दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज अकरम ने पाकिस्तान की ओर से नौ टेस्ट और 23 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 14:00