पाकिस्तानी ने हमें पछाड़ दिया: बैली

पाकिस्तानी ने हमें पछाड़ दिया: बैली

कोलंबो : पाकिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए आस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में फार्म में लौटना उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगा।

आस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम सुपर आठ मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 32 रन की शिकस्त के बावजूद ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया सात विकेट पर 117 रन ही बना सका लेकिन उसने बेहतर नेट रन गति के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई।

बैली ने मैच के बाद कहा, ‘पाकिस्तान ने हमें पछाड़ दिया। गेंद अधिक टर्न हो रही थी और उन्होंने हमारे खिलाफ स्पिन का अच्छा इस्तेमाल किया। आप चाहते हैं कि आपके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अधिक से अधिक रन बनाएं। अब चुनौती सेमीफाइनल में फार्म को दोबारा हासिल करना होगा।’

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज अपनी टीम के आलराउंड प्रदर्शन से खुश हैं। वह युवा स्पिनर रजा हसन से काफी प्रभावित हैं जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट विकेट चटकाए। हसन को मैन आफ द मैच भी चुना गया।

उन्होंने कहा, ‘लड़कों का ऐसा प्रयास देखकर मैं रोमांचित हूं। हमने वह स्कोर हासिल किया जो हम चाहते थे, रजा हसन ने शानदार गेंदबाजी की।’ हसन ने कहा, ‘मैं फिलहाल काफी खुश हूं क्योंकि यह मेरा पहला बड़ा टूर्नामेंट है। सभी ने मुझे आत्मविश्वास दिया। हमें पता था कि हमें कड़ी मेहनत करनी है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 20:34

comments powered by Disqus