Last Updated: Monday, May 6, 2013, 11:48

कराची : पाकिस्तान के उपकप्तान मोहम्मद हफीज का मानना है कि पिछले कुछ साल से देश से बाहर खेलने को मजबूर टीम की सफलता उसे आगामी चैम्पियंस ट्राफी का प्रबल दावेदार बनाती है।
हफीज ने एबोटाबाद में पत्रकारों से कहा कि अपने घरेलू मैच भी तटस्थ स्थान पर खेलने को मजबूर होने के बावजूद पाकिस्तान ने पिछले तीन साल में 60 से 65 प्रतिशत सफलता पाई है।
उन्होंने कहा कि हमारी टीम के बारे में अच्छी बात यह है कि हम अलग अलग देशों में खेलने के बावजूद अच्छे नतीजे दे रहे हैं और सफलता का प्रतिशत 60 से 65 है। उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से पाकिस्तान टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार है। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 11:48