‘पायोली एक्सप्रेस’ ने देखी ‘भाग मिल्खा भाग’

‘पायोली एक्सप्रेस’ ने देखी ‘भाग मिल्खा भाग’

‘पायोली एक्सप्रेस’ ने देखी ‘भाग मिल्खा भाग’मुंबई : पी टी उषा के नाम से मशहूर, एथलीट पिलावुलाकंडी थेक्केपरांबिल उषा ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ देखी है।

एक सूत्र ने बताया कि मिल्खा सिंह की तरह वह भी एक धावक हैं। उन्हें पता है कि मिल्खा सिंह का क्या योगदान है। और एक धावक की महिमा को महसूस करने के लिए पी टी उषा फिल्म देखना चाहती थी।

‘पायोली एक्सप्रेस’ के नाम से भी पहचानी जाने वाली उषा ने पिछले शुक्रवार को रिलीज होने पर इसे देखी।

फरहान अख्तर ने इस फिल्म में शीषर्क भूमिका निभाई है। यह फिल्म मिल्खा की हार-जीत, उनकी जीवन यात्रा की गाथा है। प्रशंसकों की तरफ से भी इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 18:52

comments powered by Disqus