Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 16:53

हैदराबाद : भारतीय स्पिन विभाग की धुरी बनते जा रहे रविचंद्रन अश्विन (85/12) के करियर के श्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को एक पारी और 115 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत के पहले पारी के स्कोर 438 रन के जवाब में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 159 रन बनाकर फॉलोऑन के लिए मजबूर हुई थी। पहली पारी में अश्विन ने 31 रन देकर छह विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 54 रनों पर छह विकेट झटककर मेहमान टीम को 164 रनों पर ढेर कर दिया।
प्रज्ञान ओझा ने दूसरे छोर पर उनका शानदार साथ निभाते हुए दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए। इस मैच में भारत की जीत में गुजरात के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 159 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 73 और विराट कोहली ने 58 रन बनाए थे।
फॉलोऑन को मजबूर मेहमान टीम के लिए केन विलियमसन ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। इसके अलावा सीनियर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने 42 रन जोड़े। शेष कोई बल्लेबाज भारतीय फिरकी के आगे चल नहीं सका। भारतीय स्पिनरों ने इस मैच में कुल 18 विकेट अपने नाम किए। शेष दो विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव को मिले।
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल (16) का विकेट गंवाकर 41 रन बनाए थे। नाबाद लौटे बल्लेबाज मैक्लम (16) और विलियमसन (3) ने मैच बचाने के इरादे से नए सिरे से खेल की शुरुआत की।
मैक्लम और विलियमसन ने विकेट पर रुकने की कोशिश जरूर की और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े लेकिन मजबूत होती दिख रही इस साझेदारी को जल्दी ही यादव ने तोड़ा। उमेश ने मैक्लम को 42 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया।
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कप्तान रॉस टेलर फ्लॉप रहे। उन्हें सात रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। विलियमसन 52 रन बनाकर आउट हुए। 163 गेंदों पर चार चौके लगाने वाले विलियमसन को प्रज्ञान ओझा ने वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया।
डेनियल फ्लिन 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन को पांच रन के निजी योग पर अश्विन ने सहवाग के हाथों कैच कराया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 16:10