पारी के दौरान मैं नर्वस था: धवन--I had my moments of nervousness: Dhawan

पारी के दौरान मैं नर्वस था: धवन

पारी के दौरान मैं नर्वस था: धवनमोहाली : शिखर धवन ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में आज यहां जिस तरह आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई उससे लग रहा था कि वह पूरी तरह हावी हो चुका है लेकिन इस बल्लेबाज ने कहा कि जब वह अपनी यादगार पारी के दौरान उपलब्धियों के करीब पहुंच रहे थे तो नर्वस हो रहे थे। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान कई रिकार्ड अपने नाम किए और टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज किया।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे धवन ने 168 गेंद में नाबाद 185 रन की पारी खेली और इस दौरान पदार्पण टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाया जिससे भारत ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पदार्पण टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का गुंडप्पा विश्वनाथ का भारतीय रिकार्ड भी तोड़ा।

धवन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप इसे महसूस नहंी कर पाए लेकिन जब मैं अर्धशतक और शतक के करीब पहुंच रहा था तो काफी नर्वस था।’’ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्दबाजी में नहीं था, चौके लग रहे थे, शाट चयन अच्छा था और मैं लय में था।’’
नौ साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धवन ने कहा, ‘‘भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद से मैं कड़ी मेहनत कर रहा था। मैंने खुद को बदला, मैं मौके का इंतजार कर रहा था। मैं खुश हूं कि मैंने इसका फायदा उठाया। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं, पदार्पण मैच में रन बनाना हमेशा से मेरा सपना था।’’ धवन ने आस्ट्रेलिया में बसी अपनी बंगाली ब्रिटिश पत्नी को भी धन्यवाद दिया।

एक आस्ट्रेलियाई संवाददाता के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी दो बच्चियों के साथ मेलबर्न में रहती है। मैं अपनी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद देता हूं। वे प्रार्थना कर रहे थे। मैंने अपनी पत्नी से बात की और यह उसके लिए काफी भावुक पल था।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 13:08

comments powered by Disqus