पावर लिफ्टिंग की खिलाड़ियों ने लगाया यौन हिंसा का आरोप

पावर लिफ्टिंग की खिलाड़ियों ने लगाया यौन हिंसा का आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पावर लिफ्टिंग की महिला खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग संघ के महासचिव कृष्णा साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र की पावर लिफ्टिंग की 12 महिला खिलाड़ियों ने साहू पर यौन उत्पीड़न करने और पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है।

एक महिला महिला खिलाड़ी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले कई वर्षों से साहू महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं तथा उन पर फब्तियां कसते हैं। वहीं वह खिलाड़ियों से पैसों की मांग भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि पावर लिफ्टिंग में ज्यादातर गरीब परिवार की लड़कियां हैं जिसकी वजह से वह साहू की हरकतों को सह रही थी लेकिन अब उन्होंने तय कर लिया है वह उनके खिलाफ आवाज उठाएंगी।

एक अन्य खिलाड़ी ने बताया कि साहू पिछले कई महीनों से लगातार महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। लेकिन लड़कियों ने अपने भविष्य को ध्यान रखते हुए उनके खिलाफ शिकायत नहीं की थी। उन्होंने बताया कि साहू ने उसके राष्ट्रीय सर्टिफिकेट के बदले में 15 हजार रुपये की मांग की थी।

राज्य की पावर लिफ्टिंग की एक अन्य महिला खिलाड़ी ने साहू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य के शहीद कौशल यादव अवार्ड दिलाने के बदले में 35 हजार रुपए की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 22:24

comments powered by Disqus