Last Updated: Monday, June 18, 2012, 19:45

कोलकाता : बलात्कार और पुरुष होने की आरोपी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक का सोमवार को लिंग निर्धारण परीक्षण किया गया। पिंकी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में रखा गया है। परीक्षण का परिणाम मंगलवार को आएगा।
विधाननगर के पुलिस आयुक्त राजीब कुमार ने कहा, पिंकी का सोमवार को लिंग निर्धारण परीक्षण किया गया। यह परीक्षण बारासात उपमंडलीय अस्पताल में किया गया। इस काम के लिए छह सदस्यीय टीम गठित की गई थी। परीक्षण का नतीजा मंगलवार को आएगा।
पिंकी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायाकि हिरासत में भेज दिया था। पिंकी की लिव-इन पार्टनर ने आरोप लगाया था कि वह पुरुष है और उसने उसके साथ बलात्कार किया है। इस विधवा के मुताबिक पिंकी ने उसे शारीरिक यातना भी दी है।
पुलिस ने कहा कि इससे पहले दो बार यौन पहचान परीक्षण कराने से इंकार कर चुकी पिंकी सोमवार को इस परीक्षण के लिए सहर्ष तैयार हो गई।
पिंकी ने पूरे मामले में खुद को निर्दोष करार दिया है और कहा है कि उसके खिलाफ षड़यंत्र किया जा रहा है। इन सबसे बेपरवाह पूर्व रेलवे ने रविवार को पिंकी को टिकट कलेक्टर पद से निलम्बित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 19:45