Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:39
कोलकाता : रणजी ट्राफी विजेता बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान एस बनर्जी सहित 20 पूर्व खिलाड़ियों ने पिंकी प्रमाणिक के मामले में न्याय की मांग करते हुए बुधवार को एक रैली निकाली।
पूर्व एशियाई स्वर्ण पदकधारी पिंकी के लिये समर्थन बढ़ना जारी है जो 26 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद बुधवार को जेल से रिहा हुई।
इस रैली में नागरिक अधिकार की संस्था के सदस्य भी शामिल थे।
बनर्जी ने कहा, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह खिलाड़ियों के लिए शर्म का मामला है।
पूर्व भारतीय फुटबालर सुरजीत सेनगुप्ता ने कहा, यह काफी खराब स्थिति है।पिंकी के साथ जो भी गलत व्यवहार हुआ है, उससे गलत संदेश जाता है। यह सिर्फ बंगाल में ही हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:39