Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 13:54

हंबनटोटा (श्रीलंका) : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों के शराब शाट चयन की बातों को खारिज करते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में खराब बल्लेबाजी के लिए अप्रत्याशित पिच को जिम्मेदार ठहराया। भारत को कल यहां 33.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा (नाबाद 59) और तिलकरत्ने दिलशान (50) ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़कर मेजबान टीम को श्रृंखला में 1.1 से बराबरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
धोनी ने पहले मैच की पिच के संदर्भ में कहा, ‘जिस पिच पर मैच खेला गया वह पिछली बार की पिच से अलग थी लेकिन इसने पूरी तरह अलग व्यवहार किया।’ उन्होंने कहा कि शुरूआत में विकेट थोड़ा धीमा था। विराट कोहली के आउट होने के बाद हमने जल्दी जल्दी कुछ विकेट खो दिये। धोनी ने कहा कि टीम को गलतियों से सबक लेने और आगामी मैचों में इसमें सुधार करने की जरूरत है।
धोनी ने गौतम गंभीर की भी तारीफ की जिन्होंने 65 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा और आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। लेकिन श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने, धोनी की राय से असहमत दिखे और उन्होंने कहा कि विकेट उतनी बुरी नहीं थी। उन्होंने कहा कि संभवत: पिच थोड़ी धीमी थी और कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी गईं। हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की, दबाव बनाया, और शायद कुछ खराब शाट भी खेले गए। जयवर्धने ने अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनके खिलाड़ियों में जीत के लिए और भूख है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 13:54