Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 16:46

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन खिलाड़ियों के रविवार की रात को पांचवें और अंतिम टेस्ट के खत्म होने के घंटों बाद एशेज जीत का जश्न कथित रूप से ओवल की पिच पर पेशाब करके मनाने के लिये माफी मांगी है।
टीम ने बयान में कहा, ‘बतौर टीम हम क्रिकेट में सभी चीजों का सम्मान करने में गर्व महसूस करते हैं जिसमें विपक्षी टीम और हम जिस मैदान पर खेलते हैं, शामिल हैं। हम इस तरह की प्रतिष्ठित सीरीज जीतने के उत्साह में बह गये और स्वीकार करते हैं कि हमारे कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार अनुचित था। ’
इन आरोपों में स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जिम्मी एंडरसन शामिल थे, जिन्होंने इंग्लैंड की श्रृंखला में 3-0 की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ये आरोप आस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने लगाये थे जो उस दिन प्रेस बाक्स में मौजूद थे और तब मैदान में अंधेरा छाया हुआ था।
बयान के अनुसार, ‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम बताना चाहेगी कि एशेज श्रृंखला जीतने के बाद हमारा र्से सीसीसी, ओवल या खेल किसी का भी अपमान करने की कोई इच्छा नहीं थी। ’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 15:14