पिछले साल से बेहतर खेलूंगा: वलथाटी - Zee News हिंदी

पिछले साल से बेहतर खेलूंगा: वलथाटी



नई दिल्ली : पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग की खोज साबित हुए आक्रामक बल्लेबाज पाल वलथाटी का इरादा कल से शुरू हो रहे पांचवें सत्र में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का है।

 

आईपीएल के चौथे सत्र में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से स्टार बने किंग्स इलेवन पंजाब के इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 35.63 की औसत से 463 रन बनाये थे।

 

यह पूछने पर कि क्या अपेक्षाओं का दबाव झेलने को वह तैयार हैं, उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर इस बार अधिक दबाव होगा लेकिन मुझे यकीन है कि मैं इसका सामना बखूबी कर सकूंगा। वैसे पिछले सत्र में शुरूआती चरण में ही शतक बनाने के बाद मुझसे टीम की और प्रशंसकों की उम्मीदें बढ गई थी और मैने उसका बखूबी सामना किया।

 

उन्होंने कहा, मैने इस बार काफी मेहनत की है लेकिन पिछले प्रदर्शन को लेकर मैं आत्ममुग्ध नहीं हूं। यह नया सत्र है और नये सिरे से फिर अच्छा खेलना होगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पिछले सत्र से बेहतर खेलना और टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने में मदद करना होगा।

 

वलथाटी ने कहा, मैं सिर्फ बिग हिटर के रूप में पहचान नहीं बनाना चाहता। आईपीएल में भी अच्छे क्रिकेट शाट खेलने की गुंजाइश है और मैं उस पर ध्यान देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। बतौर टीम हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल है जिसके बाद मुकाबला खुला हो जाता है।

आईपीएल के जरिये राष्ट्रीय टीम में जगह पाने को आतुर वलथाटी ने कहा, हर भारतीय खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना देश के लिये खेलना है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आईपीएल चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिये अच्छा मंच है और मैं अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करना चाहूंगा। पिछले साल मुंबई की जगह हिमाचल प्रदेश के लिये रणजी क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि वह कलाई की चोट से उबरकर अब पूरी तरह फिट हैं।

 

उन्होंने कहा, आईपीएल में अच्छा खेलने के बाद पिछले सत्र में मैं ऐसी टीम में रणजी खेलना चाहता था जहां मुझे पूरा सत्र खेलने का मौका मिले। इसीलिये मैं मुंबई छोड़कर हिमाचल प्रदेश टीम में गया और यह काफी कठिन फैसला था। लेकिन कलाई की चोट के कारण मैं पूरा सत्र नहीं खेल पाया। अब मैं पूरी तरह फिट हूं और रनों की भूख बढ गई है। किंग्स इलेवन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट, साथी खिलाड़ी शान मार्श और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार क्रिस गेल को सर्वश्रेष्ठ आक्रामक बल्लेबाजों में गिनने वाले वलथाटी ने अपने प्रदर्शन का श्रेय गिलक्रिस्ट को दिया।

 

उन्होंने कहा, गिली बेहतरीन कप्तान हैं और इस बार कोच होने के नाते उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है । वह अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना जानते हैं और मेरी सफलता में उनकी बड़ी भूमिका रही है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 18:36

comments powered by Disqus