पिता योगराज पर किताब लिखेंगे युवराज सिंह

पिता योगराज पर किताब लिखेंगे युवराज सिंह

पिता योगराज पर किताब लिखेंगे युवराज सिंहचंडीगढ़ : विश्व कप 2011 के नायक और कैंसर को मात देकर मैदान पर वापसी करने वाले युवराज सिंह अपने पिता तथा पूर्व क्रिकेटर और बाद में अभिनेता बने योगराज सिंह पर किताब लिखेंगे।

योगराज सिंह ने रविवार को कहा, वह मेरे ऊपर किताब लिख रहा है जिसका शीषर्क ‘एरोगेंट मास्टर’ है। उस किताब में उन दिनों की बातें हैं जो हमने साथ में बिताए थे। इनमें उन घटनाओं का जिक्र है जो हम दोनों के साथ गुजरी थी। इसमें उसके क्रिकेटर बनने की यात्रा और कैंसर के साथ जंग तथा कैसे वह प्रत्येक की दुआओं और सहयोग से इससे उबरने में सफल रहा, की कहानी है।

योगराज से जब किताब के शीषर्क के बारे में पूछा गया तो वह केवल हंस दिए। उन्होंने कहा, युवराज बचपन में स्केटर बनना चाहते थे और टेनिस में भी उनकी दिलचस्पी थी। लेकिन मैं चाहता था कि वह अच्छा क्रिकेटर बने और फिर मैंने उस तरह के ढांचे में ढाला क्योंकि मुझे लगता है कि उसका खेलों में भविष्य बन जाएगा।

योगराज ने इसके साथ ही बताया कि युवराज जल्द ही टीवी पर भी दिखेगा जिसमें वह कैंसर के साथ जंग के अपने अनुभवों को बांटेगा। इस खतरनाक बीमारी के साथ अपने बेटे की जंग के बारे में उन्होंने कहा, मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि इससे युवी पूरी तरह बदल गया है। मैं यह भी चाहता हूं कि वह सुबह उठकर पूजा-अर्चना करे।

योगराज स्वयं भी एक किताब लिख रहे हैं जिसका शीषर्क ‘माइ लॉस्ट डेज’ है। इसमें उनके जीवन की यात्रा और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 18:48

comments powered by Disqus