Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 19:17

कोलकाता : लंदन ओलंपिक में रजत पदक हासिल करने वाले विजय कुमार आईएसएसएफ पुरूष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये जो उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
इस पिस्टल निशानेबाज ने जल्द ही शीर्ष स्थान हासिल करने की इच्छा जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द से जल्द शीर्ष पर पहुंचना चाहता हूं। अगर मैं अगले साल विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा तो यह संभव है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। ’’ यह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल निशानेबाज पिछले दो वषरें से शीर्ष 10 में चल रहा है। 2009 में वह पहली बार दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा था।
आईएसएसएफ द्वारा जारी रैंकिंग में विजय के 2,665 अंक हैं जबकि शीर्ष रैंकिंग पर काबिज पुपो लेयूरिस के 3,364 अंक हैं। इस क्यूबाई निशानेबाज ने लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकधारी गगन नारंग भी एक पायदान के फायदे से पुरूष 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं।
पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन निशानेबाज जायदीप करमाकर लंदन में चौथे स्थान पर रहे थे, वह इस वर्ग में अपने छठे नंबर पर बरकरार हैं जबकि डबल ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढ़ी ने सातवां स्थान कायम रखा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 19:17