पीएम और देशवासियों ने विजय को दी बधाई

पीएम और देशवासियों ने विजय को दी बधाई

पीएम और देशवासियों ने विजय को दी बधाईनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने निशानेबाज विजय कुमार और उनके परिवार को लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने के लिये बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं देशवासियों के साथ निशानेबाज विजय कुमार को 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक का रजत पदक जीतने पर बधाई देता हूं । ’

एंटनी ने भी बधाई संदेश में कहा, ‘मैं सूबेदार विजय कुमार को देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई देता हूं। सेना को उस पर गर्व है। ’

सेना प्रमुख बिक्रम सिंह और उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रमेश हलगाली ने भी 16 डोगरा रेजीमेंट के इस निशानेबाज की तारीफ की। सिंह ने कहा, ‘यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और इच्छाशक्ति का परिणाम है जो कि भारतीय सेना की पहचान हैं। ’

हलगाली ने कहा, ‘हमें उस पर गर्व है और उसका यह पदक उसकी मेहनत और सेना की ट्रेनिंग का फल है । ’ भाजपा के भी विजय को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी । पार्टी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘हम विजय कुमार को देश के लिये रजत पदक जीतने के लिये बधाई देते हैं । यह देशवासियों के लिये गर्व का क्षण है । हम उन्हें देशवासियों और अपनी पार्टी की तरफ से बधाई देते हैं । ’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 22:13

comments powered by Disqus