पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी तय

पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी तय

पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी तय कोलंबो : दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर चल रहे केविन पीटरसन का इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से समझौता हो गया है और उनकी इंग्लैंड की टीम में वापसी तय है। पीटरसन ने तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को लेकर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को कुछ संदेश भेजे थे जिससे विवाद पैदा हो गया था। पीटरसन के इस व्यवहार पर सख्त रवैया अपनाते हुए ईसीबी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था जिस कारण वह श्रीलंका में चल रहे विश्व टी20 में भी नहीं खेल पाये थे।

ईसीबी ने बयान में कहा, ईसीबी और केविन पीटरसन समझौते की पुष्टि करते हैं जिससे उनके 2012 के बाकी मैचों के लिये इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के लिये प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद चयनकर्ता भविष्य के मैचों के लिये उनके नाम पर विचार कर सकते हैं। बयान में कहा गया है कि पीटरसन ने एंड्रयू स्ट्रास से माफी मांगी है और खेद जताया है कि हाल के विवादों का इंग्लैंड टीम पर असर पड़ा है। पीटरसन ईसीबी के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क के साथ यहां ब्रीफींग में भी मौजूद थे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह जल्द से जल्द इंग्लैंड की तरफ से खेलना शुरू कर देंगे।

उन्होंने कहा, मैं इंग्लैंड के लिये सभी प्रारूप में खेलने के लिये प्रतिबद्ध हूं। उम्मीद है कि मैं विश्व कप 2015 या जब तक मेरा शरीर अनुमति दे तब तक खेलने में सफल रहूंगा। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा मुझे इंग्लैंड की तरफ से खेलता हुआ देखकर बड़ा हो और मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह भी इंग्लैंड की तरफ से खेलेगा। पीटरसन ने कहा, मैं इस अवसर पर अपने साथियों, इंग्लैंड के प्रशंसकों और ईसीबी से पिछले दो महीनों में घटी घटनाओं के लिये माफी मांगता हूं।

ईसीबी ने कहा कि पीटरसन ने आश्वासन दिया कि जो संदेश उन्होंने भेजे थे वो किसी के लिये अपमानजनक नहीं थे तथा उसमें विरोधी टीम को कोई रणनीतिक जानकारी नहीं दी गयी थी। वैसे अभी यह तय नहीं हुआ है कि पीटरसन भारत दौरे पर आएंगे या नहीं। उन्हें आगामी दौरे के लिये टीम में नहीं चुना गया था। इंग्लैंड इस माह के आखिर में शुरू होने वाले इस दौरे में चार टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलेगा। इंग्लैंड की टीम क्रिसमस के बाद जनवरी में एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिये फिर से भारत दौरे पर आएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 19:50

comments powered by Disqus