Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 11:09

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि टीम को पूरा विश्वास है कि केविन पीटरसन आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से ओल्फ ट्रैफर्ड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे। इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज पीटरसन चोटिल होने के कारण तब लार्डस में मैदान पर नहीं थे जब इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया पर 347 रन की जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनायी।
वह मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं। एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘जहां तक मुझे पता है तो यह खिंचाव है इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ओल्फ ट्रैफर्ड टेस्ट तक फिट हो जाएगा। उसके लिये अगले दस दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे। वह अगले सप्ताह तक फिट होने की पूरी कोशिश करेगा और हम भी ऐसी उम्मीद कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 11:09