पीटरसन के आउट होने के बाद DRS नहीं होने से खफा हैं कुक--Cook rues absence of DRS after Pietersen`s dismissal

पीटरसन के आउट होने के बाद DRS नहीं होने से खफा हैं कुक

पीटरसन के आउट होने के बाद DRS नहीं होने से खफा हैं कुक रांची : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के मौजूदा टूर में फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की क्योंकि केविन पीटरसन आज यहां तीसरे वनडे में अंपायरों की गलती का शिकार बने।

भारतीय अंपायर एस रवि के गलत फैसले से भारत को पीटरसन का अहम विकेट मिल गया जिन्हें इशांत शर्मा की गेंद पर आउट कर दिया गया। भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2 -1 की बढ़त बना ली। कुक ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है, जब फैसले आपके खिलाफ हों लेकिन ऐसा क्रिकेट के सभी प्रारूपों में होता है, विशेषकर डीआरएस के बिना। ’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:41

comments powered by Disqus