पीटरसन को मिल सकता है पूर्णकालिक अनुबंध

पीटरसन को मिल सकता है पूर्णकालिक अनुबंध

पीटरसन को मिल सकता है पूर्णकालिक अनुबंधलंदन : भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत के दौरान केविन पीटरसन के मैदान के भीतर और बाहर बर्ताव से खुश टीम निदेशक एंडी फ्लावर की सिफारिश के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बल्लेबाज को पूर्णकालिक अनुबंध दे सकता है। फ्लावर ने इसकी पुष्टि की है कि पीटरसन का चार महीने का अनुबंध जल्दी की पूर्णकालिक कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘अनुबंध को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। केविन ने हर लिहाज से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’ जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘केविन ने जिस तरह भारत में एक इंसान और एक खिलाड़ी के तौर पर बर्ताव किया, वह काबिले तारीफ है।’ मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में 186 रन बनाने वाले पीटरसन की पारी के बारे में फ्लावर ने कहा कि पहला टेस्ट हारने के बाद श्रृंखला में टीम की वापसी में इस पारी की भूमिका अहम रही। उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘मुंबई टेस्ट में उसने बताया कि भारतीय पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन कैसे किया जा सकता है। उसी के बाद श्रृंखला का रूख बदल गया।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 11:47

comments powered by Disqus