Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 21:46
लंदन : केविन पीटरसन का इंग्लैंड का विश्व ट्वेंटी -20 खिताब का बचाव करने में मदद का सपना आज तब टूट गया जब इस विस्फोटक बल्लेबाज को संभावित 30 खिलाड़ियों में नहीं चुना गया। इंग्लैंड ने दो साल पहले जब वेस्टइंडीज में विश्व कप ट्वेंटी-20 का खिताब जीता था तो पीटरसन को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
उन्होंने हाल में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह बल्लेबाज हालांकि ट्वेंटी-20 मैचों में खेलना जारी रखना चाहता था। लेकिन इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध की शर्तों के अनुसार खिलाड़ी को एकदिवसीय और टी-20 दोनों प्रारूप के लिये उपलब्ध रहना होगा और इनमें से किसी एक से संन्यास का मतलब दूसरे से उसका स्वत: ही बाहर होना माना जाएगा। इंग्लैंड की विश्व टी-20 कप के लिये संभावित टीम इस प्रकार है-
स्टुअर्ट ब्राड ( कप्तान ), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टॉ, गेराथ बैटी, इयान बेल, रवि बोपारा, स्काट बोर्थविक, टिम ब्रेसनन, डैनी ब्रिग्स, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, स्टीवन क्राफ्ट, स्टीवन डेविस (विकेटकीपर ), जाडे डर्नबाक, स्टीवन फिन, अलेक्स हालेस, क्रेग कीसवेटर ( विकेटकीपर ), माइकल लंब, स्टुअर्ट मीकर, इयोन मोर्गन, ग्राहम ओनियन्स, समित पटेल, मैट प्रायर ( विकेटकीपर ), जो रूट, बेन स्टोक्स, ग्रीम स्वान, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, ल्यूक राइट। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 21:46