पीटरसन ने ठुकराया था इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से करार

पीटरसन ने ठुकराया था इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से करार

पीटरसन ने ठुकराया था इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से करारलंदन : भारत दौरे के लिये 16 सदस्यीय टीम से बाहर किये जाने से पहले केविन पीटरसन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का चार महीने के अनुबंध का प्रस्ताव ठुकराया था।

‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार इस अनुबंध में शर्त थी कि वह ईसीबी के खिलाफ भविष्य में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकेंगे, दक्षिण अफ्रीकी टीम से सार्वजनिक माफी मांगेंगे और ईएसपीएन से अनुबंध तोड़ेंगे।

पीटरसन ने यह कहकर प्रस्ताव खारिज कर दिया कि इससे भविष्य को लेकर आश्वासन नहीं मिलता। चार महीने के करार के तहत पीटरसन को दुबई में अक्तूबर अंत तक इंग्लैंड के अ5यास शिविर में भाग लेना था लेकिन वह भारतीय टेस्ट दौरे का हिस्सा नहीं होते।

पीटरसन फिलहाल श्रीलंका में हैं। ईसीबी सीईओ डेविड कोलियेर और इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस भी वहां पहुंचने वाले हैं। उम्मीद है कि सात अक्तूबर को टी20 विश्व कप खत्म होने से पहले दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिये मतभेद सुलझ जायेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 17:35

comments powered by Disqus