पीटरसन ने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की

पीटरसन ने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की

केपटाउन : चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में छह विकेट से हराने के बाद हाइवेल्ड लायंस के कप्तान अल्विरो पीटरसन ने अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। पीटरसन ने कहा, मुझे लग रहा था कि हमने 15 रन फालतू दिये लेकिन हमारे बल्लेबाज शांतचित्त होकर खेले।

उन्होंने कहा, गुलाम बोदी (64 ) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैकेंजी (नील) और दो युवा बल्लेबाजों ने फिनिशर की भूमिका निभाई। आखिरी तीन ओवरों में प्रदर्शन काफी अहम था और आखिर में हमारे बल्लेबाजों ने अपनी उपयोगिता साबित कर दिखाई । पीटरसन ने कहा, आम तौर पर पारी में 10वें से 15वें ओवर के बीच कम रन बनते हैं लेकिन गुलाम ने रनरेट 10 -11 रन प्रति ओवर से कम नहीं होने दिया।

चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच आरोन फांगिसो ने कहा, गेंदबाजी के लिये यह विकेट अच्छा था। गेंद पर पकड़ अच्छी बन रही थी। यह विकेट धीमा था लिहाजा मुझे भी रफ्तार कुछ कम करनी पड़ी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 11:43

comments powered by Disqus