Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 20:01
नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को मीडिया में आईं इन खबरों को खारिज किया कि वह प्रस्तावित पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीपीएल) से जुड़ सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि उन्होंने जब कोलंबो में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ से मुलाकात की थी तो इस संबंध में कोई बात नहीं हुई।
बीते दिनों एक रिपोर्ट में कहा था कि गावस्कर ने अशरफ को प्रस्तावित पीपीएल के आयोजन में मदद करने का वादा किया है और पीसीबी का पाकिस्तान का दौरा करने का निमंत्रण स्वीकार किया है।
गावस्कर ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कोलंबो में एक होटल की लाबी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के साथ अशरफ से मुलाकात की थी और इस छोटी मुलाकात के दौरान अशरफ ने उन्हेंब टी-20 टूर्नामेंट देखने के लिए आमंत्रित किया और इससे ज्यादा कुछ बात नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 20:01