पीसीबी अध्यक्ष पद से हटेंगे जका अशरफ

पीसीबी अध्यक्ष पद से हटेंगे जका अशरफ

कराची : चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ पद से इस्तीफा दे सकते हैं या राष्ट्रपति आसिफ जरदारी उन्हें पद छोड़ने को कह सकते हैं। जका को मई में चार साल के लिए अध्यक्ष पद पर चुना गया था। करीबी सूत्रों ने बताया कि वह जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं।

सूत्र ने कहा, ‘अशरफ फिलहाल निजी यात्रा पर इंग्लैंड गए हैं और वहां 15 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे। बहुत कुछ उस मैच के नतीजे पर निर्भर होगा। यदि पाकिस्तान हार का सिलसिला जारी रखता है तो पीसीबी प्रमुख को पद छोड़ना पड़ेगा।’ इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी सेना की क्रिकेट टीम के कोच की एक याचिका पर पहले ही अशरफ के पीसीबी अध्यक्ष के तौर पर काम करने पर पाबंदी लगा दी है।

सूत्र ने कहा, ‘ऐसे संकेत हैं कि नवाज शरीफ की अगुवाई वाली नई सरकार बोर्ड में बदलाव चाहती है। गुरुवार को होने वाली सुनवाई अशरफ के भविष्य के लिए अहम होगी।’ सूत्र ने यह भी कहा कि नई सरकार से समर्थन नहीं मिलने के संकेत भांपकर अशरफ खुद भी इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। उसने कहा, ‘अगर वह खुद इस्तीफा नहीं देते हैं तो बोर्ड के मुख्य संरक्षक होने के नाते राष्ट्रपति जरदारी उन्हें पद छोड़ने को कह सकते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 13:19

comments powered by Disqus