Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 10:40
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल भारत से टेस्ट श्रृंखला खेलने की उम्मीदें छोड़ी नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने यह बात कही।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत के सिलसिले में ढाका गए अशरफ ने कहा कि उन्होंने भारत पाक श्रृंखला की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय बोर्ड के प्रमुख एन श्रीनिवासन सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में नहीं आए थे लिहाजा अगले साल की श्रृंखला पर बात नहीं हो सकी। मैं अगले महीने दुबई में आईसीसी की बैठक के दौरान उनसे मिलूंगा और उम्मीद है कि तब इसका कोई समाधान निकल आए।’
सिंगापुर में एसीसी की बैठक के दौरान पीसीबी अधिकारियों को झटका लगा जब एशियाई क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की कि एशिया कप मार्च में बांग्लादेश में होगा जिससे पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे की संभावना खत्म हो गई।
अशरफ ने कहा कि वह इससे निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एशिया कप शेड्यूल के अनुसार होना था। लेकिन अगले महीने श्रीनिवासन से मुलाकात के दौरान मुझे द्विपक्षीय श्रृंखला होने की उम्मीद की किरण नजर आती है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 16:10