Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 12:58
लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद अनुभवी हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि वह इसका जवाब देने से पहले अपने वकीलों से संपर्क करेंगे। श्रीलंका में टी20 विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद रज्जाक को कप्तान मोहम्मद हफीज की आलोचना के कारण नोटिस दिया गया था।
रज्जाक ने सेमीफाइनल से उन्हें बाहर रखने के लिये हफीज को दोषी ठहराया था। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि रज्जाक ने जो किया वह आचार संहिता के तहत कड़ा अपराध था । हमने उसे नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। रज्जाक ने कहा कि मैं भावी कार्रवाई पर फैसला लेने से पहले अपने वकीलों से बात करूंगा।
रज्जाक का नाम पीसीबी के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में नहीं है, लेकिन उसने आचार संहिता पर हस्ताक्षर किए हैं और वह इसे मानने के लिए बाध्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 12:58