पीसीबी ने अंपायर गौरी की अपील खारिज की

पीसीबी ने अंपायर गौरी की अपील खारिज की

पीसीबी ने अंपायर गौरी की अपील खारिज की कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे अंपायर नदीम गौरी की अपील खारिज कर दी क्योंकि वह सुनवाई के लिये जरूरी फीस जमा नहीं कर सके थे। बोर्ड की एक समिति ने अप्रैल में गौरी पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अंपायरों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का खुलासा करने वाले एक भारतीय टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में गौरी को भी दिखाया गया था।

गौरी ने कहा कि वह अपील के लिये एक लाख रुपये फीस नहीं जमा कर सकते। उन्होंने कहा, मैं आर्थिक रूप से खराब स्थिति में हूं और बोर्ड ने मुझे अपील के आवेदन के साथ एक लाख रुपये फीस देने को कहा है। इसके अलावा पीसीबी के वकील द्वारा सुनवाई की कार्यवाही के लिए मुझे ढाई लाख रुपये कानूनी फीस भी भरनी होगी। गौरी ने कहा, बोर्ड ने मेरी अपील इस आधार पर खारिज कर दी है। मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं क्योंकि अपनी पूरी जिंदगी मैने या तो क्रिकेट खेली है या अंपायरिंग की है। मुझे आजीविका कमाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं पता। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 15:29

comments powered by Disqus