Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 14:30

कराची : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) से वापस बुला लिया है। उमर बारबडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेलते हुए काफी बीमार हो गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की कि उमर को लीग से वापस बुला लिया गया है जहां वह कप्तान मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे।
अधिकारी ने कहा, चयनकर्ताओं ने टी20 और एकदिवसीय मैचों के लिए उमर की जगह विकेटकीपर सरफराज अहमद को जिंबाब्वे भेजने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उमर की तबीयत ठीक नहीं है और उपचार के लिए उसे वापस बुलाया गया है। लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि बारबडोस टीम के साथ विमान में जमैका जाते हुए उमर को मिरगी के दौरे पड़े थे। एक सूत्र ने कहा, उसकी तबीयत बिलकुल भी ठीक नहीं है और वह उड़ान के दौरान बेहोश हो गया था। जमैका में उसका उपचार भी किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 14:30