Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 14:59

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है क्योंकि सरकार निवर्तमान अध्यक्ष एजाज बट का तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद नये पीसीबी अध्यक्ष की नियुक्ति को अधिसूचित करने में विफल रही है.
कानूनी विशेषज्ञों, पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ियों ने शनिवार को कार्यकाल खत्म होने के बावजूद बट के अध्यक्ष के रूप में काम जारी रखने पर चिंता जताई है.
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो बोर्ड के मौजूदा संविधान के तहत एजाज बट आईसीसी की बैठक सहित किसी भी मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.’’ बट आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुबई चले गये जबकि राष्ट्रपति कार्यालय ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की कि वह अपने पद पर बने रहेंगे या नये प्रमुख की नियुक्ति तक कोई बोर्ड का अधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष बनेगा.
शहरयार ने कहा कि बट को आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने नहीं जाना चाहिए था क्योंकि संवैधानिक तौर पर वह अब अध्यक्ष नहीं हैं.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 22:09