पुजारा की अगुवाई में भारत-ए का सामना वेस्टइंडीज-ए से

पुजारा की अगुवाई में भारत-ए का सामना वेस्टइंडीज-ए से

पुजारा की अगुवाई में भारत-ए का सामना वेस्टइंडीज-ए से मैसूर : फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई वाली भारत ए का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज ए से कल से शुरू हो रही अनधिकृत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में होगा तो उसका इरादा वनडे श्रृंखला की हार का बदला चुकता करने का होगा।

सौराष्ट्र की रन मशीन पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और वह इस फार्म को टेस्ट श्रृंखला में बरकरार रखना चाहेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े स्कोर बनाने के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पिछली अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला में शतक जमाया। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए।

अब तक 13 टेस्ट में 1180 रन बना चुके पुजारा के पास अपने कप्तानी कौशल का नमूना पेश करने का भी यह सुनहरा मौका है। वेस्टइंडीज ए ने हालांकि वनडे श्रृंखला में जिस तरह से खेल दिखाया, पुजारा एंड कंपनी को सावधान रहना होगा। अहमदाबाद के दाहिने हाथ के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा अपने फार्म को कायम रखना चाहेंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 236 रन बनाए थे। जीवनजोत सिंह, के एल राहुल, रजत पालीवाल और हर्षद खादीवाले घरेलू मैचों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 14:30

comments powered by Disqus