पुजारा की द्रविड़ से तुलना जल्दबाजी: कपिल

पुजारा की द्रविड़ से तुलना जल्दबाजी: कपिल

पुजारा की द्रविड़ से तुलना जल्दबाजी: कपिलनई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगा कि भारत को उनके रूप में राहुल द्रविड़ का विकल्प मिल गया है।

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा,‘उसने अभी शुरुआत की है। उसने गजब का जज्बा दिखाया है लेकिन आप इतनी जल्दी उसकी तुलना राहुल से नहीं कर सकते हैं। पहले उसे टीम में अपनी जगह मजबूत करने दो। उसे किसी का विकल्प कहकर उस पर दबाव बनाना सही नहीं होगा।’

उन्होंने कहा,‘राहुल ने क्रिकेट में 15 साल बिताए और आज वह जो कुछ है उसी की बदौलत है।’ एक अन्य पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि वह पुजारा की रनों की भूख से प्रभावित हैं।

जडेजा ने कहा,‘वह शतक बनाने के बाद भी रुकना नहीं चाहता। शतक पूरा करने के बाद उसने दोहरा शतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उसने दिखाया कि वह बेहतर करना चाहता है और यह अच्छा संकेत है।’

युवराज सिंह भी कैंसर से उबरने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उन्होंने 74 रन की उम्दा पारी खेली लेकिन कपिल का कहना है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पहले अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ से इतर कहा,‘वह बेहतरीन क्रिकेटर है और उसे लंबी राह तय करनी है लेकिन उसे पहले अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। फिर वह खेल सकता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 23:48

comments powered by Disqus