Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 00:31

नई दिल्ली : पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि चेतेश्वर पुजारा के बेसिक्स सही हैं और सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज को सीमित ओवरों के क्रिकेट में आजमाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अहमदाबाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए पुजारा ने सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तुलना में अधिक तेजी से रन बनाए गए, इस बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा, ‘उसे आजमाया जा सकता है क्योंकि उसके बेसिक्स सही थे। अगर आपके बेसिक्स सही हैं तो शाट खेलने की क्षमता को बढ़ाने में अधिक समस्या नहीं होती।’
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा,‘आपके पास वनडे क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट की तुलना में अधिक शाट खेलने का लाइसेंस होता है। यह सिर्फ आत्मविश्वास की बात है। वह आईपीएल टीमों का हिस्सा रहा है, उसे पर्याप्त मौका नहीं मिला। वहां भी वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करता था और उसे बल्लेबाजी के लिए उतरते ही हवा में शाट खेलने पड़ते थे। वह इसमें सहज नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 00:31