पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक

पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक

पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतकहैदराबाद : भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के साथ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गुरुवार को टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया। अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने 169 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिनमें 14 चौके और एक छक्का शामिल है। पुजारा ने विराट कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। इससे पहले, पुजारा ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े थे। पुजारा का इससे पहले टेस्ट मैचों में व्यक्तिगत उच्च स्कोर 72 रन था जो उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में बनाया था। पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 89 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि पुजारा के नाम 64 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 16:12

comments powered by Disqus