पुणे और मुंबई में मुकाबला आज - Zee News हिंदी

पुणे और मुंबई में मुकाबला आज

पुणे:  लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के तहत गुरुवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस से होगा। यह मैच वॉरियर्स और मुम्बई इंडियंस दोनों के लिए अहम है क्योंकि इसे जीतकर वॉरियर्स लगातार हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे जबकि मुम्बई इडियंस तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम को आशातीत सफलता दिलाने वाले सौरव गांगुली के नेतृत्व में खेल रही वॉरियर्स ने गत उपविजेता मुम्बई इंडियंस पर धमाकेदार जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद वह लय से भटक गई।

 

शुरुआती पांच मुकाबलों तक नौ टीमों की तालिका में दूसरे और तीसरे क्रम पर रहने के बाद वॉरियर्स टीम 10 मैचों के बाद आठवें स्थान पर खिसक चुकी है। ऐसे में उसका मुख्य लक्ष्य लगातार चौथी हार को टालकर तालिका में अपनी स्थिति सुधारना होगा।

 

वॉरियर्स को बीते तीन मुकाबलों में दो बार डेक्कन चार्जर्स और एक बार दिल्ली डेयरडेविल्स से हार मिली है। उसने 21 अप्रैल को डेयरडेविल्स पर सनसनीखेज जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद से मानो उसकी किस्मत रूठ गई हो। अच्छा खेल रहे होने के बावजूद वॉरियर्स को हार की हैट्रिक झेलनी पड़ी है। इस क्रम में चार्जर्स जैसी फिसड्डी टीम से दो बार हारना उसके लिए सबसे चिंता का विषय है।

 

मुम्बई इंडियंस को हराना वॉरियर्स के लिए कठिन काम नहीं लेकिन इसके लिए सही समय पर सटीक फैसले लेना जरूरी होगी। वॉरियर्स ने अपने पहले ही मैच में मुम्बई में हरभजन सिंह की टीम को परास्त किया था। अब हरभजन वॉरियर्स को उसके घर में हराकर हिसाब बराबर करना चाहेंगे। हरभजन की टीम तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर है और वॉरियर्स को हराकर वह इसी स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 09:49

comments powered by Disqus