पुणे-पंजाब के बीच डब्ल्यूएसएच का फाइनल - Zee News हिंदी

पुणे-पंजाब के बीच डब्ल्यूएसएच का फाइनल

मुंबई : वर्ल्ड सीरीज हॉकी (डब्ल्यूएसएच) के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार देर शाम पुणे स्ट्राइकर्स की टीम ने चंडीगढ़ कोमेट्स को 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस प्रकार अब फाइनल में पुणे स्ट्राइकर्स  शेर-ए-पंजाब से भिड़ेगी।

 

तय समय में स्कोर बराबर रहने के बाद मुकाबला टाई-ब्रेक तक पहुंचा और उसमें स्ट्राइकर्स बीस साबित हुई। अब सोमवार को फाइनल में उसका मुकाबला शेर-ए-पंजाब से होगा। मैच में एक समय स्ट्राइकर्स की टीम पिछड़ गई थी, हालांकि 70 मिनट का वक्त पूरा होने से पहले उसने सिमरनदीन सिंह के गोल की बदौलत बराबरी कर ली और मैच टाई-ब्रेक तक चला गया। चंडीगढ़ कोमेट्स की ओर से गुरजिंदर सिंह ने खेल के चौथे मिनट में पहला गोल किया।

 

दूसरी ओर से दिन में बेंगलूर में खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में शेर-ए-पंजाब ने कर्नाटक लायंस को 4-1 से मात देकर डब्ल्यूएसएच के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 10:49

comments powered by Disqus