पुणे बनाम केकेआर मैच पर बारिश का साया - Zee News हिंदी

पुणे बनाम केकेआर मैच पर बारिश का साया

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के दो आईपीएल घरेलू मैचों में इस सत्र में बारिश खलल डाल चुकी है और मौसम विभाग ने एक बार फिर शनिवार को सौरव गांगुली की अगुआई वाली पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने शनिवार शाम भारी बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।

 

शहर में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और शनिवार के लिए भी ऐसी ही भविष्यवाणी है। मौसम विभाग ने कहा, ‘ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।’ डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ टीम का ईडन गार्डन्स पर 24 अप्रैल को होने वाला मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश की भेंट चढ़ गया था।

 

इससे पहले पांच अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टीम का पहला मैच बारिश के कारण 12.12 ओवर का कर दिया गया था जिसमें मेजबान टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 00:39

comments powered by Disqus